सात दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
चक्रधरपुर : प्राथमिक विद्यालय लादुरासाई के प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद की हत्या के सात दिनों के बाद पुलिस पहले दिन जहां थी अब भी उसी स्थान पर दिख रही है. उसके पास शिक्षक की हत्या क्यों हुई और हत्या किसने की इस सवाल का कोई भी जवाब नहीं है. घटना के शुरू के दिनों में […]
चक्रधरपुर : प्राथमिक विद्यालय लादुरासाई के प्रधान शिक्षक उमेश प्रसाद की हत्या के सात दिनों के बाद पुलिस पहले दिन जहां थी अब भी उसी स्थान पर दिख रही है. उसके पास शिक्षक की हत्या क्यों हुई और हत्या किसने की इस सवाल का कोई भी जवाब नहीं है.
घटना के शुरू के दिनों में तो पुलिस दो दिशा में काम कर रही थी. जिसमें शिक्षक की संपत्ति से जुड़े मामले और हाल के दिनों में स्कूल में उनके द्वारा कराये जा रहे असैनिक निर्माण कार्यो से जुड़े विवाद को जोड़कर देख रही थी. बाद में मोबाइल कॉल डिटेल और एक-दो अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस ने काम किया, लेकिन कोई क्लू नहीं मिला. पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक के मोबाइल में अभी तक अपराधी ने नया सिम नहीं लगाया है और उनके पुराने सिम का उपयोग नहीं किया है.
इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने पूरी रणनीति से काम किया है और पूरी सावधानी बरत रहे हैं. टोकलो थाना के प्रभारी यदु साव के मुताबिक पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. लेकिन अब तक किसी नतीजे पर पुलिस नहीं पहुंच पायी है. लोगों से कई जानकारियां हाथ लगी है, लेकिन प्राप्त जानकारियों का कोई प्रमाण अब तक नहीं मिला है. गांव से भी कोई कुछ बताने के लिए सामने नहीं आ रहा है.