डायन के संदेह में हुई हत्या
प. सिंहभूम के एसपी ने कहा बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस कप्तान पंकज कंबोज ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि बंदगांव थाना से 35 किमी दूर केड़के गांव में डायन के संदेह में चार लोगों की हत्या की गयी थी. इसके आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज […]
प. सिंहभूम के एसपी ने कहा
बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस कप्तान पंकज कंबोज ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि बंदगांव थाना से 35 किमी दूर केड़के गांव में डायन के संदेह में चार लोगों की हत्या की गयी थी. इसके आरोपी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं कुछ लोगों को पुलिस द्वारा चिह्न्ति किया है, लेकिन वह गांव से फरार है. जल्द ही उन हत्यारों को भी पुलिस पकड़ लेगी. पुलिस शव को तलाश कर रही है. जल्द ही शव बरामद कर लिया जायेगा.
क्या था मामला
बंदगांव थाना में विगत दिनों चार लोगों के अपहरण व हत्या का मामला कृष्णा सिंह की बहन पार्वती देवी ने दर्ज कराया था. पार्वती देवी के मुताबिक केड़के गांव से 19 दिसंबर को 40 वर्षीय कृष्णा सिंह, पत्नी लोचलवती देवी, 9 वर्षीय पुत्र धनेश्वर सिंह व ढाई वर्षीय बेटी सरिता कुमारी रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी.
थाना में मामला दर्ज होने के बाद डीएसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में बंदगांव पुलिस व सीआरपीएफ के जवान केड़के गांव पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए सुखराम सिंह, छत्रपाल सिंह और देवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर थाना लायी. थाना में तीनों ने चार लापता लोगों की हत्या की बातों को स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को चाईबासा जेल भेज दिया.