वाहन जांच का विरोध, थाने के समक्ष हंगामा

चाईबासा : साल के अंतिम दिन सदर पुलिस द्वारा वाहन जांच करना चाईबासा के लोगों को नागवार गुजरा. गुस्साये लोगों ने इसके विरोध में जम कर हंगामा किया. लोगों के पक्ष में भाजपा व कांग्रेस के नेता भी उतर आये. इसके कारण लोगों के साथ पुलिस का काफी समय तक बहस हुई. हुआ यूं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 6:33 AM

चाईबासा : साल के अंतिम दिन सदर पुलिस द्वारा वाहन जांच करना चाईबासा के लोगों को नागवार गुजरा. गुस्साये लोगों ने इसके विरोध में जम कर हंगामा किया. लोगों के पक्ष में भाजपा व कांग्रेस के नेता भी उतर आये.

इसके कारण लोगों के साथ पुलिस का काफी समय तक बहस हुई. हुआ यूं की मंगलवार की देर शाम सदर थाने के समक्ष पुलिस ने वाहन जांच शुरू किया. इस दौरान बगैर हेलमेट, त्रिपल राइड, बगैर लाइसेंस वाले वाहनों को पकड़ना शुरू किया गया था. इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में किसी युवक पर हाथ चलाने की बात सामने आयी. इससे लोग भड़क उठे.

युवक के पक्ष में भाजपा नगर अध्यक्ष शुरू नंदी व कांग्रेस प्रदेश सदस्य राजू चौबे आ गये. सभी ने वाहन जांच का विरोध किया तथा तुरंत वाहनों को छोड़ने की जिद पर अड़े रहे. लोगों का कहना था साल के आखिरी दिन पुलिस द्वारा वाहन जांच के जरिये लोगों को परेशान किया जा रहा है.

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि साल के अंतिम दिन बाइकरों की हुड़दंग को अंकुश लगाने के लिये इस तरह की जांच प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version