अंशुमन तथा शेफाली रहे आगे

गुवा : गुवा क्रिश्चियन एसोसिएशन द्वारा नववर्ष 2014 के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. बालिक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंशुमन सिन्हा, द्वितीय रॉबर्ट डुंगडुंग, तृतीय अभिषेक तिर्की, बालिका में प्रथम शेफाली सामद, द्वितीय आकांक्षा सामद, तृतीय आराधना कुजूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:50 AM

गुवा : गुवा क्रिश्चियन एसोसिएशन द्वारा नववर्ष 2014 के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

बालिक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में प्रथम अंशुमन सिन्हा, द्वितीय रॉबर्ट डुंगडुंग, तृतीय अभिषेक तिर्की, बालिका में प्रथम शेफाली सामद, द्वितीय आकांक्षा सामद, तृतीय आराधना कुजूर रहे. गोली चम्मच रेस में बालिका में प्रथम स्नेहलता हेस्सा, द्वितीय तारा सामद, तृतीय रिया पूर्ती रहे.

बिस्कुट दौड़ में अमन तो मेढ़क दौड़ में उज्जवल आगे बालक में 75 मीटर दौड़ में प्रथम अंकित हेरेंज, द्वितीय अमित अंचल बाखला, तृतीय रिचमन तिग्गा, बिस्कुट रेस में प्रथम अमन टोपनो, द्वितीय दर्शन गुड़िया, तृतीय लखन होनहागा, मेढक दौड़ में प्रथम उज्जवल सामद, द्वितीय सुमित मिंज, तृतीय दर्शन गुड़िया, 50 मीटर बालिकाओं की दौड़ में प्रथम सुनीता मिचीयारी, द्वितीय कुसुम मिचीयानी, तृतीय अश्रिता सिद्धू, बैलून फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम कुसुम मिचीयानी, द्वितीय प्रियंका हेम्ब्रम, तृतीय सुनीता मिचीयानी रहे.

छोटे बच्चों की 25 मीटर दौड़ में प्रथम अरविंद सिरिल एक्का, द्वितीय प्रिंस भेंगरा, तृतीय अंकिता भेंगरा, चॉकलेट दौड़ में प्रथम अमन पूर्ती, द्वितीय नेलशन सुरीन, तृतीय आदित्य लकड़ा रहे. छोटी बच्चियों की 25 मीटर दौड़ में प्रथम अलका तिर्की, द्वितीय एकता रोहिणी, तृतीय दिव्य राज रहे.

मुर्गा लड़ाई में फेलेक्सी बाबा बने विजेता मुर्गा लड़ाई में प्रथम फेलेक्सी बाबा, द्वितीय पीटर डांगा, तृतीय रोहित एक्का रहे.

अन्य खेल एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि गुवा ओर माइंस के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सेल गुवा खदान प्रबंधक अनिल कुमार पाल, एके बेहुरिया, चंद्रशेखर सामंत द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जॉर्ज सोय, जेडी कुजूर, एमी सामद समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version