चाईबासा : महिला कॉलेज की एनएसएस यूनिट-1 की दो छात्राएं शिमला में पांच जनवरी से शुरू होने वाले विंटर एडवेंचर कैंप में हिस्सा लेंगी. कैंप में शामिल होने के लिए छात्र द्रौपदी मुंडा और दीपनीता मार्डी शुक्रवार की सुबह बस से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगी. जमशेदपुर से ये ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना होंगी.
12 दिनों के इस कैंप में तैराकी, पर्वतारोहण, योग आदि सिखाये जायेंगे. इसके अलावा कैंप में साहसिक व जोखिम भरे कारनामे भी सिखाये जायेंगे. कॉलेज प्राचार्य डॉ आशा मिश्र और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शशिलता ने दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी.