शीतलहर की चपेट में पूरा लौहांचल
किरीबुरू : लौहांचल में समोवार को ठंड़ के मौसम में रिमझिम वर्षा हुई. जिसके कारण ठंड का कहर बढ़ गया है. बच्चे व बूढ़े घरों में दुबकने को विवश है. ठंड की वजह से पहली बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोग आग जला कर ठंड से राहत लेने के प्रयास में […]
किरीबुरू : लौहांचल में समोवार को ठंड़ के मौसम में रिमझिम वर्षा हुई. जिसके कारण ठंड का कहर बढ़ गया है. बच्चे व बूढ़े घरों में दुबकने को विवश है.
ठंड की वजह से पहली बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोग आग जला कर ठंड से राहत लेने के प्रयास में जुटे दिखे. किरीबुरू में अब तक का सबसे ठंड दिन सोमवार रहा. जानकारों का मानना है कि इस वर्ष शहर में सबसे कम ठंड पड़ा है.