चाईबासा : अमला टोला स्थित पद्मावती सरस्वती शिशु मंदिर में असामाजिक युवकों ने पत्थरबाजी की है. स्कूल के प्राचार्या सुरेंद्र कुमार राज की शिकायत पर सदर थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना तीन जनवरी की रात की है. दो बाइक पर सवार चार युवक लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल परिसर में पहुंचे थे. गाली गलौज करने के साथ वे स्कूल पर पत्थर फेंकने लगे. इस क्रम में उन्होंने वहां खड़ी गाड़ी जेएच-0एफ/0112 का कांच भी फोड़ दिया था.
रात्रि डय़ूटी में तैनात गार्ड सुखदेव बानरा व विजय गोप ने जब युवकों को खदेड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उन्हें भयभीत कर दिया और भाग निकले थे. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गार्ड और अन्य युवक से युवकों को हुलिया आदि पूछा. इसके बाद मामले में संदिग्धों की खोज में पुलिस लग गयी है.