दपू रेलवे के नौ आरपीएफ इंस्पेक्टर का स्थानांतरण

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत सभी मंडलों से नौ आरपीएफ इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण (ट्रांसफर व पोस्टिंग) किया गया. आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के स्टॉफ ऑफिसर टीएन मिश्रा ने यह सूची जारी की है. साथ ही शीघ्र ही इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण प्रक्रिया चलाने का निर्देश दिया है. नाम कहां गये माझिया माझी सीनी पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 4:45 AM

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत सभी मंडलों से नौ आरपीएफ इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण (ट्रांसफर व पोस्टिंग) किया गया. आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त के स्टॉफ ऑफिसर टीएन मिश्रा ने यह सूची जारी की है. साथ ही शीघ्र ही इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण प्रक्रिया चलाने का निर्देश दिया है.

नाम कहां गये
माझिया माझी सीनी पोस्ट
एमके सन्यासी यूएलडी पोस्ट
एमके सोना सीनी पोस्ट
एसके दास सीआइबी/खड़गपुर
यूके बंदोपाध्याय आइवीजी /गार्डनरीच
एके विश्वाल जेडटीआइ/खड़गपुर
एमके साहू चक्रधरपुर पोस्ट
मो सलाउद्दीन बीयूआरएन पोस्ट
जी कुमार एमआइएस /चक्रधरपुर

Next Article

Exit mobile version