सोनुवा से नागेश्वर व गुदड़ी से रतनु बने अध्यक्ष
सोनुवा : सोनुवा स्थित बालिका मध्य विद्यालय परिसर में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सोनुवा अंचल व गुदड़ी अंचल ईकाई का पुनर्गठन किया गया. इसको लेकर सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों की एक संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से नागेश्वर महतो को सोनुवा अंचल ईकाई व रतनु एक्का को गुदड़ी अंचल […]
सोनुवा : सोनुवा स्थित बालिका मध्य विद्यालय परिसर में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सोनुवा अंचल व गुदड़ी अंचल ईकाई का पुनर्गठन किया गया. इसको लेकर सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों की एक संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से नागेश्वर महतो को सोनुवा अंचल ईकाई व रतनु एक्का को गुदड़ी अंचल ईकाई का अध्यक्ष बनाया गया.
जबकि सोनुवा अंचल ईकाई में त्रिदीप साहू सचिव, कार्तिक महतो कोषाध्यक्ष, सविता मंजरी प्रधान उपाध्यक्ष, संगठन सचिव महेंद्र महतो को बनाया गया. गुदड़ी अंचल में परमेश्वर प्रसाद रजक को सचिव, कुसुम कुमारी टोपनो कोषाध्यक्ष, स्टीफन धान उपाध्यक्ष व नोवल लोमगा को जिला प्रतिनिधि चुना गया. मौके पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रधान ने सभी का मार्गदशन किया.