उत्तरपुस्तिका लेकर विवि पहुंचे छात्र, दोबारा हो जांच
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शनिवार को जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर के 30-40 विद्यार्थी पहुंचे. उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति लेकर पुन: जांच कराने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों ने कहा कि विवि प्रशासन ने उत्तरपुस्तिका सही से जांच नहीं की है. कुछ उत्तर को देखा तक नहीं गया है. सभी को औसत अंक […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शनिवार को जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर के 30-40 विद्यार्थी पहुंचे. उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति लेकर पुन: जांच कराने की मांग कर रहे थे. विद्यार्थियों ने कहा कि विवि प्रशासन ने उत्तरपुस्तिका सही से जांच नहीं की है. कुछ उत्तर को देखा तक नहीं गया है.
सभी को औसत अंक देखर फेल कर दिया गया है. करीब 30 विद्यार्थियों ने आरटीआइ के माध्यम से स्नातक बीएससी पार्ट वन की उत्तरपुस्तिका विवि से निकाला है. इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पानी के मुताबिक सभी विद्यार्थियों की समस्याओं देखा गया है. परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस तरह के मामले का निपटारा किया जायेगा. विवि पहुंचने वालों में राजकुमार महतो, राकेश, सौरभ कुमार, सुमित, राहुल, सागर, भूवन, संगीता, मंजू, लीली, प्रियंका कुमारी, धर्मवीर, खुशबु आदि शामिल थे.