फ्लैट में डीप बोरिंग का कड़ा विरोध

चाईबासा : कमरहातु पंचायत के गुटसाई में निर्माणाधीन रमेश प्रसाद साव के फ्लैट के लिये कराये जा रहे डीप बोरिंग का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया. इसके कारण फ्लैट मालिक को डीप बोरिंग का काम बंद करवाना पड़ा. मंगलवार को डीप बोरिंग के लिये क्षेत्र की बिजली काट दी गयी थी. इससे लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:29 AM

चाईबासा : कमरहातु पंचायत के गुटसाई में निर्माणाधीन रमेश प्रसाद साव के फ्लैट के लिये कराये जा रहे डीप बोरिंग का स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया. इसके कारण फ्लैट मालिक को डीप बोरिंग का काम बंद करवाना पड़ा.

मंगलवार को डीप बोरिंग के लिये क्षेत्र की बिजली काट दी गयी थी. इससे लोगों को निर्माणाधीन फ्लैट के लिये डीप बोरिंग कराने की जानकारी हुई. विरोध में उतरे ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र का जलस्तर पहले से ही काफी नीचे चला गया है जिससे यहां सालों भर पानी की समस्या रहती है.

ऐसे में और डीप बोरिंग किये जाने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने स्पष्ट कि अगर सामान्य बोरिंग की जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं. डीप बोरिंग पर निर्णय पंचायत में ग्राम सभा के जरिये किये जाने की मांग भी की गयी.

विरोध करने वालों में पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष सह भाजपा जिला महिला अध्यक्ष गीता बलमुचू, रामजी तिवारी, रोहित राय, शिव नारायण विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा, हेमा देवी, मंजूषा देवी, पुष्पा नाग, बी गुड़िया समेत दो दर्जन लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version