42 दिन बाद आज काम पर लौटेंगे मनरेगाकर्मी

चाईबासा : 42 दिनों से लगातार हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मी बुधवार से काम पर वापस लौट जायेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री ददई दूबे से सोमवार को हुई वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों ने यह निर्णय लिया है. मंगलवार को जुबिली तालाब में बैठक आयोजित कर मनरेगा कर्मियों ने कहा कि मंत्री के साथ हुई लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:30 AM

चाईबासा : 42 दिनों से लगातार हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मी बुधवार से काम पर वापस लौट जायेंगे. ग्रामीण विकास मंत्री ददई दूबे से सोमवार को हुई वार्ता के बाद मनरेगा कर्मियों ने यह निर्णय लिया है.

मंगलवार को जुबिली तालाब में बैठक आयोजित कर मनरेगा कर्मियों ने कहा कि मंत्री के साथ हुई लिखित वार्ता पर अगर 14 जनवरी तक पहल नहीं हुई तो वे फिर से हड़ताल पर चले जायेंगे. कर्मियों ने बताया कि पांच सूत्री मांगों को पूरा करने का वचन देते हुए ददई दूबे ने विधायक फुरकान अंसारी, विदेश सिंह प्रदीप यादव के समक्ष हड़ताल तोड़ने पर सहमति बनायी है.

मांगों को पूरा करने, बरखास्त मनरेगा कर्मियों की सेवा वापस करने की प्रक्रिया 14 जनवरी तक पूरा करने की बात कही गयी है. मौके पर अध्यक्ष रत्नाकर पुरती, विनोद महाराणा, मनोज सिंकू, जगरनाथ राम, रवि, धनश्याम बिरूली, प्रशांत कुमार, सखी मुंडा, अनीता सोय, अनुपम मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version