जंगल ले गये जिंदा, लौटे शव

हाथीमुंडी के जंगल में ले जा कर प्रेमी युगल की पिटाई की गयी थी चाईबासा : टोंटो के दोकट्टा गांव में प्रेमी युगल की रहस्यमय मौत के मामले में शक की सुई युवती बालेमा के पिता चोय दोराईबुरी व भाई अलविस दोरायबुरू पर जाकर ठहर गयी है. पुलिस ने मंगलवार को दोनों से पूछताछ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:31 AM

हाथीमुंडी के जंगल में ले जा कर प्रेमी युगल की पिटाई की गयी थी

चाईबासा : टोंटो के दोकट्टा गांव में प्रेमी युगल की रहस्यमय मौत के मामले में शक की सुई युवती बालेमा के पिता चोय दोराईबुरी व भाई अलविस दोरायबुरू पर जाकर ठहर गयी है.

पुलिस ने मंगलवार को दोनों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस हाथीमुंडा जंगल स्थित घटनास्थल पर भी गयी. यहां पुलिस ने मौत के कारणों की तलाश का प्रयास किया. पुलिस ने प्रेमी तथा प्रेमिका के घर की भी तलाशी ली तथा कई अहम सबूत अपने कब्जे में लिये.

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि युवती बालेमा के घरवालों ने दोनों को सिंहपोखरिया स्थित प्रेमी निरकल के बुआ के घर से पकड़ा था. दोनों को दोपहर 12 बजे गांव लाया गया. यहां से उन्हें दोपहर तीन बजे हाथीमुंडा जंगल ले जाया गया.

जहां दोनों की चोय व अलविस ने पिटाई की. पूछताछ में बालेमा के पिता व भाई ने पिटाई करने की बात स्वीकार की. हालांकि उनका कहना था कि जंगल लाने से पहले ही दोनों प्रेमी युगल ने निरकल के घर पर जहर खा लिया था. जिसके कारण उनकी मौत हो गयी.

रात को ही दोनों के शवों को गांव लाया गया था. जहर खाकर आत्महत्या किये जाने को कारण बताकर मामले पुलिस में नहीं ले जाने व शवों को जला देने के लिये चोय दोरायबुरू ने निरकल के परिवार वालों से अनुरोध किया था.

लेकिन गांव के मुंडा सुरेंद्र होनहागा ने घटना को लेकर पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किये जाने की बात कहकर निरकल के परिवार वालों को पुलिस को सूचना देने को कहा. जिसके बाद वे सोमवार की शाम चार बजे घटना की शिकायत करने थाना पहुंचे.

दूसरी ओर बालेमा के परिवार वालों ने अपने घर के सामने ही उसका शव जलाना शुरू कर दिया था.

लेकिन सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने आधजले शव को चिता बुझाकर जब्त कर लिया. पूरे मामले में प्रेमिका के पिता व भाई की बयान को पुलिस संदेह से देख रही है. ठोस सुराग मिलते ही पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

Next Article

Exit mobile version