मंथन. कोल्हान आयुक्त ने तीनों जिलों के डीसी के साथ की बैठक, िदये िनर्देश
एससी-एसटी जमीन की जांच करेगी एसआइटीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
एससी-एसटी जमीन की जांच करेगी एसआइटी
चाईबासा : कोल्हान आयुक्त अरुण ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक कर तीनों जिले के डीसी से गंभीर पेयजल संकट क्षेत्र का चयन करने का आदेश दिया. 15 दिनों में विशेष अभियान चलाकर समस्या दूर करने का आदेश दिया. रामनवमी जुलूस में चक्रधरपुर और जमशेदपुर में आयुक्त ने विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया. बीते दिनों चक्रधरपुर और जमशेदपुर में सांप्रदायिक तनाव का उल्लेख करते हुए आयुक्त ने विवादित स्थल का चयन कर भारी मात्रा में फोर्स तैनात करने का आदेश दिया.
कोल्हान के तीनों जिलों की एससी व एसटी जमीन की रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी है. किसकी जमीन है, कब जमीन बेची गयी है, कौन खरीदा है, अभी जमीन किसके नाम है, ये सारी जानकारी सरकार को भेजी गयी है. सरकार की ओर से एससी व एसटी जमीन की जांच एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) से करायी जायेगी. इससे जमीन की खरीद-बिक्री में आसानी होगी. गलत तरीके से एससी-एसटी जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले भी पकड़े जायेंगे.
ऑनलाइन दाखिल खारिज की जानकारी ली
आयुक्त ने ऑनलाइन दाखिल खारिज होने की जानकारी तीनों जिले से ली. ऑन लाइन म्यूटेशन के लिए 25 व 26 को प्रमंडलीय प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. तीनों जिले के सीओ, राजस्व कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण देने का आदेश दिया. सारंडा, घोड़ाबांधा तथा कुचाई एक्शन प्लान की आयुक्त ने समीक्षा की. सड़क निर्माण का कार्य तेज करने का निर्देश दिया.
चक्रधरपुर और जमशेदपुर में विशेष सतर्कता के आदेश
रामनवमी जुलूस में चक्रधरपुर और जमशेदपुर में आयुक्त ने विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया. बीते दिनों चक्रधरपुर और जमशेदपुर में सांप्रदायिक तनाव का उल्लेख करते हुए आयुक्त ने विवादित स्थल का चयन कर भारी मात्रा में फोर्स तैनात करने का आदेश आयुक्त ने दिया. सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों को लगा कर आमजनों से भी प्रेम व भाईचारा से रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की. वहीं पीएम के आगमन को लेकर भी सुरक्षा के िनर्देश िदये गये हैं.