Advertisement
कुलाधिपति आज करेंगी नये पीजी भवन का उद्घाटन
टाटा कॉलेज के मुख्य गेट को बनाया गया प्रवेश द्वार पीजी भवन का उद्घाटन कर सीनेट हॉल में करेंगी संबोधित चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन का उद्घाटन मंगलवार की दोपहर 12 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. नये पीजी भवन का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था, जो अप्रैल 2016 तक […]
टाटा कॉलेज के मुख्य गेट को बनाया गया प्रवेश द्वार
पीजी भवन का उद्घाटन कर सीनेट हॉल में करेंगी संबोधित
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन का उद्घाटन मंगलवार की दोपहर 12 बजे राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. नये पीजी भवन का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था, जो अप्रैल 2016 तक लगभग पूरा हो गया. 11 करोड़ से बने नये पीजी भवन का उद्घाटन के बाद यह कोल्हान विवि की उपलब्धि से जुड़ जायेगा. नये पीजी भवन में 22 विभाग है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला माहंती सहित विवि पदाधिकारियों के प्रयास से नया पीजी भवन तैयार है.
छह साल में बना नया पीजी भवन
कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी विभाग की कक्षाएं टाटा कॉलेज के अंतर्गत होती है. 2009 में कोल्हान विवि का मुख्यालय चाईबासा में स्थापित हुआ. इसके बाद प्रशासनिक भवन व परीक्षा भवन टाटा कॉलेज कैंपस को बनाया गया था. छह साल बाद कोल्हान विवि ने अपना नया पीजी भवन तैयार किया है.
नये पीजी भवन में तीन ब्लॉक व एक लाइब्रेरी
विवि के नये पीजी भवन में तीन ब्लॉक व एक लाइब्रेरी है. इसका ए, बी व सी ब्लॉक नाम दिया गया है. मंगलवार को बी व सी ब्लॉक का उद्घाटन होगा, जबकि ए ब्लॉक का 30 प्रतिशत काम बाकी है. 20 अप्रैल तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है. वहीं एक सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है. बताया जाता की मई-जून तक इसे पूरा हो जायेगा. तीनों ब्लॉक में कोल्हान विवि के 22 विभाग शिफ्ट होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement