धालभूमगढ़. हवाई पट्टी क्षेत्र का किया गया निरीक्षण
टीम ने देखी संभावनाएं अब निर्णय सरकार का धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की पुरानी हवाई पट्टी को विकसित कर एयरपोर्ट बनाने की संभावना को तलाशने मंगलवार को उच्च स्तरीय टीम धालभूमगढ़ पहुंचे. टीम में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सह पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, परिवहन एवं नगर विमानन के प्रधान सचिव के […]
टीम ने देखी संभावनाएं अब निर्णय सरकार का
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ की पुरानी हवाई पट्टी को विकसित कर एयरपोर्ट बनाने की संभावना को तलाशने मंगलवार को उच्च स्तरीय टीम धालभूमगढ़ पहुंचे. टीम में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सह पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, परिवहन एवं नगर विमानन के प्रधान सचिव के खंडेलवाल, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के निर्देशक अनिल विक्रम शामिल थे.
टीम ने चाकुलिया एयरपोर्ट का रन वे, हवाई पट्टी, लिंक रोड संलग्न जन बहुल क्षेत्र का निरीक्षण किया.
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य पुराने एरोड्रम को नये रूप में इस्तेमाल में लाने
की संभावनाओं को तलाशना है. इसके आर्थिक महत्व को देखते हुए बेसिक जानकारी ली गयी. सभी जानकारी संग्रह करने के बाद रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जायेगी.
इस मामले में राज्य सरकार को फैसला लेना है. राज्य सरकार की टीम ने नक्शा, भूमि का पूर्ण का ब्यौरा की जानकारी ली. टीम हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी पहुंची थी. इस मौके पर एडीसी सुनील कुमार, अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, बीडीओ पूनम कुजूर, सीओ एचसी मुंडा, सीओ चाकुलिया गणेश महतो उपस्थित थे.
चाक- चौबंद थी व्यवस्था : धालभूमगढ़ हवाई पट्टी में राज्य सरकार की टीम की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था थी. हैलीपेड के चारों ओर पुलिस तैनात थी. सुरक्षा के लिए एसपी अभियान परमानंद झा, सीआरपीएफ 193 डी के समादेष्टा ए मिश्र, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसार, थाना प्रभारी तंजील खान,
थाना प्रभारी श्यामसुंदरपुर मुकेश चौधरी के साथ जवान तैनात थे.
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी भीड़ : हेलीकॉप्टर देखने के लिए हवाई पट्टी के आसपास क्षेत्र के लोगों की भीड़ रही. लोग जानने के लिए उत्सुक थे कि हवाई पट्टी धालभूमगढ़ में बनेगा या नहीं.