सेल. दुर्व्यवहार से रोकने पर जान से मारने की धमकी दी, तीन घंटे बंधक बनाया

आॅफिस में घुस खदान प्रबंधक की पिटाई गुवा/बड़ाजामदा : सेल की काल्टा खदान कार्यालय में घुसकर दो लोगों ने वित्त विभाग के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार झा की पिटाई कर दी. वहीं उनके सीनियर एसके नायक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद तीन घंटे तक अधिकारियों को बंधक बनाये रखा. घटना मंगलवार की शाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:46 AM

आॅफिस में घुस खदान प्रबंधक की पिटाई

गुवा/बड़ाजामदा : सेल की काल्टा खदान कार्यालय में घुसकर दो लोगों ने वित्त विभाग के सहायक प्रबंधक मनोज कुमार झा की पिटाई कर दी. वहीं उनके सीनियर एसके नायक के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद तीन घंटे तक अधिकारियों को बंधक बनाये रखा. घटना मंगलवार की शाम के साढ़े पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार श्री झा अपने कार्यालय में काम कर रहे थे.
इस दौरान बगल के कमरे में सीटू नेता प्रमोद मास्टर उर्फ प्रमोद सामल उर्फ प्रदीप कुमार सामल अपने साथी केसी बारी के साथ एसके नायक को अपशब्द कह रहे थे. श्री झा ने दोनों को ऐसा करने से रोका. इस पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पिटाई कर दी. इसके बाद भाग गये. 10 मिनट बाद फिर दोनों कई लोगों के साथ कार्यालय आये. यहां श्री झा को नहीं पाकर दोनों ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया.
सारे कार्यालय में मौजूद अधिकारियों को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इस बीच श्री झा पिछले दरवाजे से निकलकर बरसुवा खदान पहुंचे और महाप्रबंधक एके पॉल को जानकारी दी. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया. अधिकारी की पिटाई से सेल की गुवा, किरीबुरू समेत अन्य खदानों के अधिकारियों में रोष है.

Next Article

Exit mobile version