पोंरगेड़ जंगल से 10-10 किलो के दो केन बम बरामद
बंदगांव : बंदगांव थानांतर्गत पोंरगेड़ के जंगल में मंगलवार की शाम जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 10-10 किलो के दो केन बम पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने पुलिस वाहन उड़ाने के उद्देस्य से बम प्लांट किया था. पुलिस ने मौके पर […]
बंदगांव : बंदगांव थानांतर्गत पोंरगेड़ के जंगल में मंगलवार की शाम जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर 10-10 किलो के दो केन बम पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने पुलिस वाहन उड़ाने के उद्देस्य से बम प्लांट किया था. पुलिस ने मौके पर ही दोनों बम को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व सीआरपीएफ को सूचना मिली कि नक्सली क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसके बाद बंदगांव थाने के पोंरगेड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएएफ-60 बटालियन ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस को 10-10 किलो का दो प्रबावशाली केन बम बरामद किया.
पुलिस ने मौके पर दोनों बम को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस को आशंका है कि पुलिस वाहन उड़ाने के लिए उक्त बम प्लांट किया गया था. गौरतलब हो कि यह क्षेत्र पीएलएफआइ व माओवादी नक्सली संगठन प्रभावित है. इस कारण पुलिस और सीआरपीएफ के जवान क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चला रहे हैं.