बॉक्सिंग में क्योंझर को 10 स्वर्ण

जैंतगढ़/ चंपुआ : राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में क्योंझर जिला को 10 स्वर्ण पदक मिला है. सीनियर ग्रुप में सुप्रभात सेठी को स्वर्ण और मनजीत सिंह को दो स्वर्ण पदक मिला. जूनियर ग्रुप में शिवम गुप्ता को दो स्वर्ण और केवल सिंह को एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक मिला.... अंडर 15 ग्रुप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:39 AM

जैंतगढ़/ चंपुआ : राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में क्योंझर जिला को 10 स्वर्ण पदक मिला है. सीनियर ग्रुप में सुप्रभात सेठी को स्वर्ण और मनजीत सिंह को दो स्वर्ण पदक मिला. जूनियर ग्रुप में शिवम गुप्ता को दो स्वर्ण और केवल सिंह को एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक मिला.

अंडर 15 ग्रुप में मो तौफीक को दो स्वर्ण, लालटू महतो को एक स्वर्ण और एक रजत, तौहीद अंसारी को दो कांस्य, जसवीर सिंह को एक रजत, एक कांस्य और राहुल गुप्ता को एक कांस्य पदक मिला. सबजूनियर ग्रुप में बिट्टू ठाकुर को स्वर्ण, आयुष राज गुप्ता व किशन सिंह को कांस्य पदक मिला. जिले के सभी खिलाड़ी मंगलवार देर शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से बड़बिल स्टेशन पहुंचे. यहां जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उनका स्वागत किया. खिलाड़ियों साथ उनके कोच अभिषेक कुमार गुप्ता भी
मौजूद थे.
क्योंझर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संय कुमार नायक, उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता, जेनरल सचिव सुजीत सिंह, सहायक कोच सह टीम प्रबन्धक बहदेव सिंह, सदस्य संदीप बालिया एंव सलाहकार प्रताप किशोर आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. कोच अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि ओड़िशा अमेचर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले कटक जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया. प्रतियोगिता कटक जिला स्थित आठगढ़ के महा उत्सव ग्राउंड 8 से 10 अप्रैल तक चला. इसमें ओड़िशा के 18 जिलों से सीनियर-जूनियर मिलाकर कुल 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया.