खुले में शौच करने वालों की पहचान करेगा नगर पर्षद
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न वर्डों में खुले में शौच करने वालों पहचान सिटी प्रबंधक प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया जायेगा. इस संदर्भ में नप अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि खुले में शौच करने वालों […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न वर्डों में खुले में शौच करने वालों पहचान सिटी प्रबंधक प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया जायेगा. इस संदर्भ में नप अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि खुले में शौच करने वालों की पहचान के बाद उन्हें व्यक्तिगत रूप से शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. शौचालय निर्माण का कार्य इस वर्ष अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाना है.
उन्होंने कहा कि सफाई टैक्स अदा करने में यदि किसी ठेले व खोमचे वाले को परेशानी है, तो वह सीधी उनसे संपर्क कर अपनी समस्या रखे. श्री साह ने बताया कि वार्ड संख्या 18 में स्लम बस्ती बसाने के लिए उपायुक्त से बातचीत की गयी है. जल्द ही इस पर काम शुरू किया जायेगा.