गुरुद्वारों में सिख समुदाय ने मनाया वैशाखी पर्व
चाईबासा : बैशाखी (सिखों का नव वर्ष) के अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन का आयोजन किया. सभी ने नये वस्त्र में एक दूसरे को बैशाखी की बधाई दी. वहीं दो दिनों से गुरुद्वारों में चल रहे 48 घंटे के अखंड पाठ समाप्त हो गया. इसके बाद निशान साहब का चोला बदला गया. इसपर केसरिया […]
चाईबासा : बैशाखी (सिखों का नव वर्ष) के अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन का आयोजन किया. सभी ने नये वस्त्र में एक दूसरे को बैशाखी की बधाई दी. वहीं दो दिनों से गुरुद्वारों में चल रहे 48 घंटे के अखंड पाठ समाप्त हो गया. इसके बाद निशान साहब का चोला बदला गया. इसपर केसरिया रंग का चोला चढ़ाया गया.
इसके बाद कीर्तन आयोजित की गयी. सर्वप्रथम बच्चों की टोली ने कीर्तन किया. उसके पश्चात महिलओं ने कीर्तन किया. वहीं अरदास हुई. प्रबंधक कमेटी की ओर से बैशाखी के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया.
चार लोग सरोपा से सम्मानित
बीते माह श्रीहरि मंदिर पटना दर्शन के लिये गये 40 लोगों का जत्था का नेतृत्व करने वाले सुरेंद्रपाल सिंह वालिया, रानो वालिया, जसबीर सिंह व सतपाल सिंह को बैशाखी पर सरोपा देकर सम्मानित किया गया. उनके अलावा झींकपानी, केंदपोसी, केसरगड़िया और चाईबासा के 25 लोगों को मोमेंटो दिया गया.