सेक्रेड हार्ट स्कूल ने लगाया प्याऊ
चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट स्कूल चक्रधरपुर की ओर से महाबीर चौक हनुमान मंदिर कारमेल स्कूल के समीप प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान घड़ों में ठंडा पानी रख कर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राहगीरों के बीच पानी का वितरण किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या अंजलीना फरनांडो के अलावा ए फरनांडो, शिबानी बोस, […]
चक्रधरपुर : सेक्रेड हार्ट स्कूल चक्रधरपुर की ओर से महाबीर चौक हनुमान मंदिर कारमेल स्कूल के समीप प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. इस दौरान घड़ों में ठंडा पानी रख कर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राहगीरों के बीच पानी का वितरण किया. मौके पर स्कूल की प्राचार्या अंजलीना फरनांडो के अलावा ए फरनांडो, शिबानी बोस, अनिता, मानसी, अनुपमा, श्यामला, सुचित्रा रवानी, रिजवाना परवीन, अंकिता सरकार, सत्यजीत प्रधान, पाइकर्स, राकेश चौरसिया व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित थे.
चापाकल लगाने की मांग : चक्रधरपुर. भारतीय युवा कांग्रेस सिंहभूम लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह सामाड ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र लिख कर क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सैंकड़ों चापाकल खराब पड़े है, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.