सभी का बने राशन कार्ड, ऐसा हो रहा प्रयास : सांसद

सीकेपी में खाद्य सुरक्षा कार्ड का डाटा इंट्री केंद्र खुला चक्रधरपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा कार्ड का डाटा इंट्री केंद्र का उदघाटन हुआ. सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि सामड, नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह तथा अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्र का उदघाटन किया. पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2016 6:42 AM

सीकेपी में खाद्य सुरक्षा कार्ड का डाटा इंट्री केंद्र खुला

चक्रधरपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा कार्ड का डाटा इंट्री केंद्र का उदघाटन हुआ. सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि सामड, नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्ण देव साह तथा अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्र का उदघाटन किया. पहले दिन केरा, पदमपुर, गोपीनाथपुर, कोलचोकड़ा, हथिया आदि पंचायत के छुटे लाभुकों की इंट्री हुई. मौके पर सांसद गिलुवा ने कहा कि जिन लाभुकों का खाद्य सुरक्षा कार्ड नहीं बना है.
वैसे लाभुकों का कार्ड जल्द से जल्द निर्माण, हो इसके लिए केंद्र खोला गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों का राशन कार्ड बने, सरकार ऐसा व्यवस्था कर रही है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय ने बताया कि डाटा इंट्री का कार्य 30 अप्रैल तक चलेगा. इसके तहत छूटे, आवेदन जमा व सत्यापित हुए आवेदनों की इंट्री की जा रही है.
चक्रधरपुर प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 18,564, जबकि शहरी क्षेत्र से 3,864 लाभुकों का आवेदन जमा हुआ. प्रखंड से एक हजार वैसे लाभुक आवेदन जमा हुआ है, जिसका कार्ड बन चुका है. डाटा इंट्री कार्य में मुखिया, मुंडा व गांव के संबंधित दुकानदार मौजूद रहेंगे. इस मौके पर जिप सदस्य रतन लाल बोदरा, सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती,
नगर अध्यक्ष रूपेश साव, मुखिया संजय हांसदा, राशन डीलर संघ के अध्यक्ष अमर साव, अशोक दास, संतोष साव, मुखिया पोंडेराम सामड समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
लू से गश्त खाकर रेलकर्मी बेहोश, भर्ती

Next Article

Exit mobile version