10 फीट ऊपर से गिरा मजदूर, गंभीर

ट्रक ने स्कॉर्पियो को ठोका , हंगामा चक्रधरपुर : रेलवे अधिकारी क्लब में लिंबरा कंस्ट्रेक्शन के अधीन कार्यरत एक मजदूर शनिवार को सुबह करीब दस बजे दस फिट ऊपर से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:02 AM

ट्रक ने स्कॉर्पियो को ठोका , हंगामा

चक्रधरपुर : रेलवे अधिकारी क्लब में लिंबरा कंस्ट्रेक्शन के अधीन कार्यरत एक मजदूर शनिवार को सुबह करीब दस बजे दस फिट ऊपर से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि बंगलाटांड निवासी मोहम्मद हुसैन के पुत्र मोहम्मद सुंदर अधिकारी क्लब के बैडमिंटन कोर्ट में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कर रहा था. इस दौरान वह दस फिट ऊपर से नीचे गिर गया.
चक्रधरपुर. ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को धक्का मार दिया, जिसके बाद स्कॉर्पियो मालिक व चालक ने जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच-75(ई) के किनारे स्कॉर्पियो (जेएच-05बीएफ-1136) खड़ी थी. इस बीच ट्रक (बीआर-16जी 6711) ने पीछे से धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना बाद भरपाई देने की बात पर ट्रक चालक के साथ स्कॉर्पियो के मालिक व चालक जमकर हंगामा किया, जो काफी देर तक चला.

Next Article

Exit mobile version