सरायकेला : स्वैच्छिक संगठन कृषि ग्राम विकास केंद्र द्वारा गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कई गांव में होम विजिट चलाया गया. केजीवीके के कार्यकर्ताओं ने होम विजिट के दौरान गर्भवती व धातृ माताओं से मिलकर उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र व निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में निबंधन कराने का निर्देश दिया.
होम विजिट के दौरान कई कुपोषित बच्चों की पहचान की गयी. जिसकी सूची एएनएम को देने का निर्णय लिया गया. होम विजिट में मोनिका प्रमाणिक, रेशमा कौर, गुरुचरण महतो, राजुबहादुर माझी, कृष्णा मोहन उपाध्याय, दीपक शुक्ला समेत अन्य उपस्थित थे.

