50 लाख की लागत से बनेगा चेकडैम
चक्रधरपुर : प्रखंड देवगांव नाला में लघु सिंचाई विभाग की ओर से लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्के चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक शशि भूषण सामड ने रविवार को किया. चेकडैम निर्माण कार्य मेसर्स राजन देव भाई पटेल कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. […]
चक्रधरपुर : प्रखंड देवगांव नाला में लघु सिंचाई विभाग की ओर से लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पक्के चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक शशि भूषण सामड ने रविवार को किया. चेकडैम निर्माण कार्य मेसर्स राजन देव भाई पटेल कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. शिलान्यास के पश्चात सांसद श्री गिलुवा व विधायक श्री सामड ने कहा कि चेकडैम का निर्माण होने से इस नाला में सालों भर पानी रहेगा.
लोगों को खेती करने में आसानी होगी. उन्होंने संवेदक को समय सीमा के अंदर चेकडैम का निर्माण कार्य पुरा करने का निर्देश दिया. शिलान्यास के पश्चात सांसद व विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने पानी समेत अन्य समस्या को रखा. मौके पर जय जगन्नाथ प्रधान, बीरबल प्रधान, विमल प्रधान, अजीत प्रधान, रिंकु प्रधान, धर्मराज प्रधान, ईश्वरी प्रधान आदि ग्रामीण मौजूद थे.