नहीं भुलाया जा सकता सीताराम जी का योगदान

22वीं पुण्यतिथि पर शहर ने किया याद चाईबासा : स्वर्गीय सीताराम रूंगटा अपने परिवार के साथ पूरे नगर के पिता थे. वे किसी परिचय के मोहताज नहीं. शहर के साथ देश व विदेश में उनका यश फैला हुआ है. समय के पाबंद थे. उक्त बातें रविवार को पिल्लई हॉल में स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की 22वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 7:05 AM

22वीं पुण्यतिथि पर शहर ने किया याद

चाईबासा : स्वर्गीय सीताराम रूंगटा अपने परिवार के साथ पूरे नगर के पिता थे. वे किसी परिचय के मोहताज नहीं. शहर के साथ देश व विदेश में उनका यश फैला हुआ है. समय के पाबंद थे. उक्त बातें रविवार को पिल्लई हॉल में स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की 22वीं पुण्यतिथि पर मारवाड़ी युवा मंच (मायुम) और जागृति शाखा की ओर आयोजित रक्तदान शिविर में वक्ताओं ने कहीं. मौके पर रूंगटा परिवार समेत शहर के गणमान्य मौजूद थे.
सर्वप्रथम पूर्व ,विधायक बड़कुंवर गागराई ने सीता बाबू की तसवीर पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि समाज उनके सामाजिक विकास कार्यों को नहीं भूल सकता है. इसके बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा, नप अध्यक्ष नीला नाग व संत विवेका स्कूल के प्रधानाध्यापक रामअवतार अग्रवाल ने सीताराम रूंगटा के साथ हुई मुलाकात के सुनहरे पल लोगों के साथ साझा किया.
मौके पर मुकुंद रूंगटा ने अपने पिता को याद कर कहा कि उन्होंने सदैव अपने पिता के पथ का अनुसरण किया. इसके उपरांत मुकुंद रूंगटा, नंदलाल रूंगटा, राजेंद्र रूंगटा, बलराम सुल्तानियां, बीएन पांडे, रतनलाल दोदराजका, गीता बलमुचु, विकास दोदराजका, मो इरशाद, लड्डू खिरवाल, गुरमुख सिंह खोखर व मायुम और जागृति शाखा के लोगों ने श्रद्धांजलि दी. शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
रूंगटा माइंस के कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
रूंगटा हाउस में रूंगटा माइंस के कर्मचारियों ने सीताराम रूंगटा की तसवीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी याद में रूंगटा परिवार व सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा. मौके पर मुकुंद रूंगटा, नंदलाल रूंगटा, सुरेश पोद्दार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
कांग्रेस भवन सीताराम की दूरदर्शिता की देन
कांग्रेस भवन चाईबासा के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले और कांग्रेस जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे सीताराम रूंगटा की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया.
दो मिनट का मौन रखकर उनकी तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्य्क्ष सन्नी सिंकु, नगर अध्य्क्ष त्रिशानु राय, सुरा लागुरी, राधा मोहन बनर्जी, लक्ष्मण सामड, चंद्रशेखर दास, मनोरंजन दास, सूरज निषाद, लेखनाथ निषाद उपस्थित थे.
मांगीलाल रूंगटा प्लस टू स्कूल में दी श्रद्धांजलि
मांगीलाल रूंगटा प्लस टू स्कूल में सीताराम रूंगटा को श्रद्धांजलि दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत त्रिपाठी ने उनके सरल व्यक्तित्व, उपलब्धियां व शिक्षा के प्रति उनके सराहनीय योगदान की चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version