पारा पहुंचा 44.5, आज 45 तक पहुंचने का अनुमान
चाईबासा : गरमी चरम पर है. तेज धूप अौर उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक […]
चाईबासा : गरमी चरम पर है. तेज धूप अौर उमस के कारण लोगों का जीना मुहाल है. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल यह स्थिति बनी रहेगी. विभाग के
अनुसार सोमवार को आसमान में बादल छाये रहेंगे, लेकिन इसके बाद भी लोगों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलने वाली है. तापमान 45 डिग्री के आस-पास ही रहेगा. मौसम के तेवर की वजह से शहर में दोपहर के वक्त अघोषित कर्फ्यू सा माहौल था. दोपहर में सड़कें सूनी रही. शाम को भी उमस से लोग परेशान रहे.