सरकारी संपत्ति पर कब्जा जमाने वाले मुखिया पर होगी कार्रवाई
डीडीसी ने नोवामुंडी बीडीओ को दिया कार्रवाई का निर्देश आरोपियों पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई चाईबासा : मुखिया के कार्यकाल के दौरान सरकारी संपत्ति का अपने घर में रखकर निजी तौर पर इस्तेमाल करने तथा पद से हटने के बाद भी नहीं लौटाने वाले पूर्व मुखियाओं पर अब कार्रवाई की जायेगी. हालांकि इससे पूर्व सरकारी […]
डीडीसी ने नोवामुंडी बीडीओ को दिया कार्रवाई का निर्देश
आरोपियों पर होगी विधि सम्मत कार्रवाई
चाईबासा : मुखिया के कार्यकाल के दौरान सरकारी संपत्ति का अपने घर में रखकर निजी तौर पर इस्तेमाल करने तथा पद से हटने के बाद भी नहीं लौटाने वाले पूर्व मुखियाओं पर अब कार्रवाई की जायेगी. हालांकि इससे पूर्व सरकारी संपत्ति लौटाने के लिए इनसे पत्राचार किया जायेगा. इसके बावजूद भी सरकारी संपत्ति नहीं लौटायी जाती है, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए उपविकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
बड़ाजामदा व किरीबुरू पंचायत की संपत्ति मुखियाओं के पास :जिला परिषद सदस्यों ने संयुक्त रूप से चार अप्रैल को आयोजित जिला परिषद की बैठक में कई पंचायतों के पूर्व मुखिया द्वारा पंचायत की संपत्तियों पर कब्जा कर निजी तौर पर इस्तेमाल करने की शिकायत की गयी थी. नोवामुंडी जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा द्वारा बड़ाजामदा व किरीबुरू पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत की संपत्तियों को अपने आवास में रखने का आरोप लगाया गया था. इस पर दोनों पंचायत के मुखिया के खिलाफ डीडीसी ने कार्रवाई के लिए नोवामुंडी बीडीओ को निर्देश दिया है.