मिलेंगे 6.35 करोड़ रुपये

क्रेडिट लिंकेज से जुड़ेंगे सभी 548 एसएचजी चाईबासा : जिले के 548 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को उनके द्वारा तैयार माइक्रो कार्यक्रमों के लिए 6 करोड़ 35 लाख रुपये मिलेंगे. इन समूहों को क्रेडिट लिंकेज से भी जोड़ा जायेगा. क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रखंडों में अभियान चलाया जायेगा. ये निर्णय बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 4:08 AM

क्रेडिट लिंकेज से जुड़ेंगे सभी 548 एसएचजी

चाईबासा : जिले के 548 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को उनके द्वारा तैयार माइक्रो कार्यक्रमों के लिए 6 करोड़ 35 लाख रुपये मिलेंगे. इन समूहों को क्रेडिट लिंकेज से भी जोड़ा जायेगा. क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रखंडों में अभियान चलाया जायेगा.

ये निर्णय बुधवार को आयोजित जिला पुनरीक्षण एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक में लिया गया. बैंकों ने रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया. उपायुक्त को बताया गया कि केसीसी के कुल 15212 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

जिसमें, 11 625 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी है. 3157 लंबित आवेदनों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का डीसी ने निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 53 आवेदनों में से 39 लाभुकों को ऋण देने की जानकारी दी गयी. लंबित मामले का निबटारा मार्च तक करने का आदेश डीसी ने दिया.

नाबार्ड तथा एनआरएलएम के अधीन अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों के लिए कौन बैंक ऋण देगा ये भी डीसी ने तय किया. 14 जनवरी को खुंटपानी, 16 को आनंदपुर व मनोहरपुर, 28 को मझगांव, 17 को गोईलकेरा तथा 18 को चक्रधरपुर में कैंप लगाकर स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने पर सहमति बनी है. मौके पर विधायक दीपक बिरुवा, डीडीसी, एलडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version