मारपीट-तोड़फोड़ के आरोप लगाये

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ लोग उग्र चक्रधरपुर : चक्रधपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या पांच में शनिवार की रात पथराव के बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर वार्ड 18 में आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर लोगों ने मारपीट, धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने व खड़े वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 7:08 AM

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ लोग उग्र

चक्रधरपुर : चक्रधपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या पांच में शनिवार की रात पथराव के बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर वार्ड 18 में आरोपियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर लोगों ने मारपीट, धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने व खड़े वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया. घटना के विरोध में रविवार की सुबह वार्ड संख्या 18 के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये.
सूचना पर विधायक शशिभूषण सामाड व नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह समेत अन्य मौके पर पहुंचे और कथित पुलिसिया कार्रवाई का विरोध जताया. पीड़ितों ने थाने में पुलिस के खिलाफ लिखित शिकायत की है. आरोप है कि थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय के नेतृत्व में आये 20-25 आरक्षियों ने शनिवार की रात वार्ड संख्या 18 में लोगों के साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version