उलिहातु : हाथियों का उत्पात
जगन्नाथपुर : मंगलवार को डाउबेड़ा बीट मे उत्पात मचाने के बाद हाथियों का समूह बुधवार को मालुका पंचायत के उलिहातु गांव मे आ धमका. यहां हाथियों ने गई ग्रामीणों का सामान ध्वस्त कर दिया तो तीन कच्चे घर भी ढहा दिये. मुखिया वीणा कोड़ा ने बताया कि रात के करीब 12.30 बजे चार हाथी अलग-अलग […]
जगन्नाथपुर : मंगलवार को डाउबेड़ा बीट मे उत्पात मचाने के बाद हाथियों का समूह बुधवार को मालुका पंचायत के उलिहातु गांव मे आ धमका. यहां हाथियों ने गई ग्रामीणों का सामान ध्वस्त कर दिया तो तीन कच्चे घर भी ढहा दिये.
मुखिया वीणा कोड़ा ने बताया कि रात के करीब 12.30 बजे चार हाथी अलग-अलग दिशा से गांव में घुसे. गोन्दा सिंकु के कच्चा मकान क्षतिग्रस्त करने के बाद मासा सिंकु मुना सिंकु के मकान को भी हाथियों ने तोड़ दिया. हाथी यहां धाव व चावल भी खा गये.