ऑल चक्रधरपुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप शुरू
चक्रधरपुर : चेस अकादमी चक्रधरपुर में सोमवार को तीन दिवसीय ऑल चक्रधरपुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप शुरू किया गया. इसका उदघाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ एस सरेन ने शतरंज की बिसात पर मोहरा चलकर किया. डॉ सरेन ने कहा कि शतरंज खेल से बच्चों में एकाग्रता आती है और स्मरण शक्ति भी […]
चक्रधरपुर : चेस अकादमी चक्रधरपुर में सोमवार को तीन दिवसीय ऑल चक्रधरपुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप शुरू किया गया. इसका उदघाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी डॉ एस सरेन ने शतरंज की बिसात पर मोहरा चलकर किया. डॉ सरेन ने कहा कि शतरंज खेल से बच्चों में एकाग्रता आती है
और स्मरण शक्ति भी बढ़ती है. इससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करते हैं. उन्होंने शतरंज प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मिलित करने के लिये अभिभावकों से अपील की.सचिव विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि चक्रधरपुर के 34 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इनमें एशियाड चैंपियन प्रियंका कुमारी, रेलवे चैंपियन राजेश कुमार, रमा कुमारी, झारखंड चैंपियन मनीष शर्मा, अकंख्या दासकमल देवनाथ सरस्वत पॉल व अन्य खिलाड़ी शामिल है.