केयू. एचआरडी को भेजा प्रस्ताव, सरकार से मंजूरी

मनोहरपुर व जुगसलाई में खुलेगा डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर व मंझगांव में भी डिग्री कॉलेज के लिए भेजा गया है प्रस्ताव पटमदा कॉलेज को मान्यता दिलाने में जुटे विधायक जुगसलाई विधायक रामचंद्र ने पटमदा डिग्री कॉलेज को सरकारी मान्यता दिलाने में लगे है. विधायक के मुताबिक इस क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होने से यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 5:08 AM

मनोहरपुर व जुगसलाई में खुलेगा डिग्री कॉलेज

जगन्नाथपुर व मंझगांव में भी डिग्री कॉलेज के लिए भेजा गया है प्रस्ताव
पटमदा कॉलेज को मान्यता दिलाने में जुटे विधायक
जुगसलाई विधायक रामचंद्र ने पटमदा डिग्री कॉलेज को सरकारी मान्यता दिलाने में लगे है. विधायक के मुताबिक इस क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं होने से यहां के विद्यार्थी दूर-दराज तक पढ़ाई करने के लिए जाते है. हालांकि विवि प्रशासन ने जुगसलाई विद्यानसभा क्षेत्र में नया डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भेजा है.
भूखंड की तलाश में केयू
कोल्हान विश्वविद्यालय का सीसीडीसी विभाग डिग्री कॉलेज के लिए भूखंड की तलाश कर रहा है. इसके लिए विवि जनप्रतिनिधि से लेकर आम जनता के संपर्क में है. सरकार की इस योजना को धरातल पर उतराने को विवि सक्रिय है.
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम के जुगसलाई और पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा गया है. विवि प्रशासन के अनुसार सरकार की ओर से इस पर अंतिम निर्णय लिया जा चुका है,
जल्द ही विश्वविद्यालय को इसकी अधिसूचना प्राप्त हो जायेगी. दोनों डिग्री कॉलेज से संबंधित अधिसूचना मई-जून तक संभव है. इससे पूर्व विवि प्रशासन ने मंझगांव व जगन्नाथपुर में भी एक-एक डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव भेजा है. सरकार की योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अब एक-एक डिग्री कॉलेज अनिवार्य रूप से खोले जायेंगे. ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दूसरे क्षेत्र तक न जाना पड़े.
ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज भरती, एक की हालत गंभीर

Next Article

Exit mobile version