चक्रधरपुर : प्रखंड के नलीता पंचायत में मंगलवार को नलीता नाला में चेकडैम का शिलान्यस सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विधायक शशिभूषण सामड ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि पानी को संचय करने के लिए नलीता नाला में और एक चेकडैम का निर्माण किया जायेगा.
ग्रामसभा में चेकडैम की पारित किया जाये. विधायक श्री सामड ने संवेदक को आदेश देते हुए कहा कि चेकडैम निर्माण कार्य अवधि के अंदर पूरा किया जाये. ताकि लोगों को डैम का लाभ मिल सके. मौके पर कनीय अभियंता अभिजीत चौधरी, मुखिया आदे मुंडा, गोपीनाथ चाकी, चमरू जामुदा, संदीप केरकेट्टा, महावीर लकड़ा, गणेश मुंडा डिबरू सामड, महेश प्रधान आदि मौजूद थे.