नप के टैंकर ने बहा दिया 100 लीटर पानी
कुएं से युवक का शव बरामद मनोहरपुर : बारंगा पंचायत के द्रीपशिला गांव में अर्द्धनिर्मित कुएं से मंगलवार को पुलिस ने सयूम तोपनो(20) का शव सुबह बरामद किया है. द्रीपशिला गांव निवासी फूलमनी तोपनो ने बताया कि वे एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने सोमवार को महुलडीहा गांव गयी थी. इस दौरान उनका पुत्र सयूम […]
कुएं से युवक का शव बरामद
मनोहरपुर : बारंगा पंचायत के द्रीपशिला गांव में अर्द्धनिर्मित कुएं से मंगलवार को पुलिस ने सयूम तोपनो(20) का शव सुबह बरामद किया है. द्रीपशिला गांव निवासी फूलमनी तोपनो ने बताया कि वे एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने सोमवार को महुलडीहा गांव गयी थी. इस दौरान उनका पुत्र सयूम घर पर अकेला था. मंगलवार को जब फूलमनी वापस लौटी,तो बेटे को घर पर नहीं पाकर खोजबीन करने लगी. बाद में उसे ग्रामीणों ने बताया कि उसके पुत्र का शव जीनस सुरीन की जमीन पर बने अधूरे कुएं में पड़ा है. फूलमनी के मुताबिक मृतक सयूम मिर्गी का मरीज था.
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को रात करीब 10 बजे सयूम को मिर्गी का दौरा पड़ा था. हालांकि कुछ देर बाद उसे होश आ गया था. दूसरी ओर, जिसके जमीन पर अधूरा कुआं है, जीनस ने बताया कि रात के 12 बजे तक मेरे घर के सभी लोग जगे थे,उस वक्त तक इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी. सुबह उठने के बाद सयूम के शव कुएं में देखा. मनोहरपुर थाने में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया है.