300 वाहनों का काफिला जायेगा जमशेदपुर

कोल्हान के हर गांव से पीएम के कार्यक्रम में पहुंचें ग्रामीण चाईबासा : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी हमारी है. 24 अप्रैल को 11 बजे के पूर्व कार्यकर्ता जमशेदपुर जरूर पहुंचे. वे बुधवार को माधव सभागार में भाजपा जिला कमेटी की बैठक में बतौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 2:25 AM

कोल्हान के हर गांव से पीएम के कार्यक्रम में पहुंचें ग्रामीण

चाईबासा : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी हमारी है. 24 अप्रैल को 11 बजे के पूर्व कार्यकर्ता जमशेदपुर जरूर पहुंचे. वे बुधवार को माधव सभागार में भाजपा जिला कमेटी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन इलाकों पर फोकस किया गया है,
जहां समाचार पत्र, टेलीविजन, इंटरनेट व अन्य माध्यम नहीं है. पीएम हर गांव के हर तबके तक योजना को पहुंचाना चाहते हैं. प्रखंड व मंडल प्रभारी अपने क्षेत्र के लोगों को ले जायेंगे. टीएसी के सदस्य जेबी तुबिद ने कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय के प्रधानमंत्री के सोच को हमे आगे बढ़ाना है.
इसे गांव गांव तक पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने डीआरएम से 24 अप्रैल को जमशेदपुर जाने वाली प्रत्येक ट्रेन में दो अतिरिक्त बोगी लगाने की मांग की है, ताकि कार्यकर्ता आसानी से पीएम के कार्यक्रम में पहुंच सकें. जिलाध्यक्ष गोविंद पाठक ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 300 वाहन जमशेदपुर जायेगा.
सभी गाड़ियां कोल्हान मुख्यालय चाईबासा होकर रवाना होंगी. बैठक में बड़कुंवर गागराई, गुरुचरण नायक, पुतकर हेंब्रम, शुरू नंदी, हेमंत केसरी, अमित जायसवाल, आलोक झा, दीपक गुप्ता, अजय झा, मो बारीक, अशोक षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version