गुवा में पारा 46 डिग्री तक पहुंचा
गुवा : गुवा में बुधवार को पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया. दिन भर लू चली. लोगों को इससे काफी परेशानी हुई. बीते दो दिन से गुवा में पारा 45 डिग्री तक रहा. अचानक पारा एक डिग्री बढ़ गया. गुवा में कई टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. गरमी से खिलाड़ियों समेत आयोजकों की परेशानी […]
गुवा : गुवा में बुधवार को पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया. दिन भर लू चली. लोगों को इससे काफी परेशानी हुई. बीते दो दिन से गुवा में पारा 45 डिग्री तक रहा. अचानक पारा एक डिग्री बढ़ गया. गुवा में कई टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. गरमी से खिलाड़ियों समेत आयोजकों की परेशानी बढ़ गयी है.
सबसे गरम रहा बुधवार का दिन, 45 डिग्री पहुंचा पारा
इस साल बुधवार का दिन सबसे गरम रहा. चाईबासा में पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया. सूरज की तपिश से पूरा चाईबासा हलकान रहा. सुबह के आठ बजते-बजते जमीन आग उगलने लगी. ऊपर से आसमान और नीचे से जमीन की तपिश के कारण लोग पसीने से तर-बतर रहे. सत्तू, आम, श्रीफल, नींबू पानी का शरबत बेच रहे ठेले-खोमचे वालों के पास दिनभर भिड़ लगी रही. सरकारी कार्यालयों में काफी कम लोग आये. डीसी ऑफिस में स्कूलों को बंद करने या समय परिवर्तन करने की चर्चा होती रही.