कुइतुका:पानी को लेकर बैठक, दो चापाकलों की जरूरत
बंदगांव : नकटी पंचायत के कुइतुका गांव में व्याप्त पेयजल संकट काे लेकर बुधवार को समाजसेवी दशरथ संवासी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि गांव में दो नये चापाकल लगने से काफी हद तक पेयजल समस्या दूर हो सकती है. इसके लिए जल्द ही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल संसद […]
बंदगांव : नकटी पंचायत के कुइतुका गांव में व्याप्त पेयजल संकट काे लेकर बुधवार को समाजसेवी दशरथ संवासी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि गांव में दो नये चापाकल लगने से काफी हद तक पेयजल समस्या दूर हो सकती है. इसके लिए जल्द ही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल संसद लक्ष्मण गिलुवा से मिलेगा.
गांव की आबादी करीब 800 है और यहां लगे सभी चापाकल खराब हो चुके हैं. इस कारण लोगों को इस भीषण गरमी में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बैठक में मंगल संवासी, जोटो संवासी, अर्जुन संवासी, मालू संवासी, सोनामानी संवासी, सुगी संवासी, दुलारी संवासी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.