रांची- चाईबासा मार्ग. टेबो घाटी के पास हुई घटना
चक्रधरपुर : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर टेबो घाटी के पास गुरुवार की सुबह तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से दो को प्राथमिक उपचार के […]
चक्रधरपुर : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर टेबो घाटी के पास गुरुवार की सुबह तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी. घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गये. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. यहां से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबिक तीन को बेहतर इलाज के लिए जमसेदपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में चक्रधरपुर निवासी राजू खिरवाल, उमा खिरवाल, रिशव खिरवाल, प्रेमा भगेरिया व सुमित भगेरिया शामिल हैं. राजू, रिशव और उमा के सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें जमशेदपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी अपनी निजी कार से रांची के एक वैवाहिक समारोह में गये थे. गुरुवार सुबह सबी वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में टेबो घाटी के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. सुमित भगेरिया के हाथ में चोट आयी है. प्रेमा को हल्की चोट लगी है. घटनास्थल से घटना की जानकारी परिजनों को दूरभाष पर दी गयी. इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पहुंच कर घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.