नप में लगेगा बायोमीट्रिक सिस्टम

चाईबासा.समीक्षा बैठक में योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश नगरपर्षद में नप अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक चाईबासा : नप कार्यालय में शीघ्र ही बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने के लिए मैनुअल के बजाय अब बायोमीट्रिक सिस्टम का प्रयोग किया जायेगा. उक्त जानकारी नप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 7:01 AM

चाईबासा.समीक्षा बैठक में योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश

नगरपर्षद में नप अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
चाईबासा : नप कार्यालय में शीघ्र ही बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने के लिए मैनुअल के बजाय अब बायोमीट्रिक सिस्टम का प्रयोग किया जायेगा. उक्त जानकारी नप अध्यक्ष नीला नाग ने गुरुवार को नगरपर्षद की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. बैठक में उन्होंने नगर पर्षद कर्मचारियों को दिये गये कार्यों के पूर्ण होने की जानकारी ली गयी. बैठक में नप अध्यक्ष ने कर्मचारियों को दिये गये कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
साथ ही जलापूर्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के विषय पर चरचा की गयी. शहर में नप द्वारा जगह-जगह पर लगाये गये चापाकलों की स्थिति के बारे में भी नप अध्यक्ष ने विवरण मांगा. बैठक में कार्यपालक कमल किशोर सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अरुण, पिनाकी, आकाश, विशाल तथा नगरपर्षद के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
कचरा फेंकने के लिये जमीन चिह्नित
नप के तहत आने वाले सभी क्षेत्रों से प्रत्येक दिन लगभग आठ टन कचरा उठाया जाता है. कचरा फेंकने के लिए कोई उचित स्थान नहीं होने से श्मशान काली घाट में कचरा फेंका जाता है. इस समस्या का हल निकालते हुए कचरा फेंकने के लिए चाईबासा और चक्रधरपुर के बीच में स्थान को चिह्नित किया गया.

Next Article

Exit mobile version