ताला जड़ा, 8 बने बंधक

आरवीएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय में डाला डेरा चाईबासा : सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट खराब होने से क्षुब्ध छात्रों ने गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव का घेराव भी किया. हालांकि इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने छात्रों के साथ वार्ता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:12 AM

आरवीएस के छात्रों ने विश्वविद्यालय में डाला डेरा

चाईबासा : सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट खराब होने से क्षुब्ध छात्रों ने गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव का घेराव भी किया.

हालांकि इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने छात्रों के साथ वार्ता की एवं उन्हें नियमों का हवाला देते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन इससे बात नहीं बनी और छात्र अपनी मांग पूरी करने को लेकर अड़े रहे.

देर शाम तक वार्ता पर प्रबंधन के ढुलमुल रवैये से नाराज छात्र आक्रमक हो गये और प्रशासनिक विभाग में ताला जड़ते हुए रजिस्ट्रार डीएन महतो, परीक्षा नियंत्रक जीपी सिंह समेत कुल आठ कर्मचारियों को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर प्रभारी वीसी के दूत बनकर पहुंचे एसडीओ असीम करकेट्टा के साथ विद्यार्थियों के प्रतिनिधि ने बातचीत की.

खबर लिखे जाने तक एसडीओ द्वारा मांगों के संबंध में उच्च अधिकारियों से बात किये जाने का आश्वासन दिया गया. लेकिन छात्र लिखित आश्वासन देने की मांग पर अड़े हुए थे. प्रशासनिक विभाग के समक्ष कर्मचारियों को बंधक बनाकर छात्र डटे हुए थे. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत नीतियों के कारण कॉलेज का रिजल्ट केवल 33 फीसदी हुआ है.

कॉलेज की स्थापना के बाद से अब तक ऐसा पहली बार हुआ है कि 67 प्रतिशत छात्र फेल कर गये. अब छात्रों को एक साथ दो सेमेस्टर की परीक्षा देनी पड़ेगी. इससे छात्रों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा. छात्रों ने इस संबंध में विश्वविद्यालय में ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version