प्रखंड ऑफिस कैंपस में बस को फूंका

कोल्हान बंद. झामुमो ने स्थानीय नीति व पीएम के कार्यक्रम का किया विरोध मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड परिसर में खड़ी सेंट्रल ट्रासपोर्ट जमशेदपुर की मार्को पोलो बस (जेएच 05- एएच- 8472) को रविवार की भोर में करीब चार बजे अज्ञात लोगोंं ने फूंक दिया. प्रखंड परिसर में रहने वाले बीडीओ और गार्ड को इसकी भनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:43 AM

कोल्हान बंद. झामुमो ने स्थानीय नीति व पीएम के कार्यक्रम का किया विरोध

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड परिसर में खड़ी सेंट्रल ट्रासपोर्ट जमशेदपुर की मार्को पोलो बस (जेएच 05- एएच- 8472) को रविवार की भोर में करीब चार बजे अज्ञात लोगोंं ने फूंक दिया. प्रखंड परिसर में रहने वाले बीडीओ और गार्ड को इसकी भनक नहीं लगी. बस आग से जलने लगी और काफी ऊंची लपटे उठने लगी. जलने के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और पास स्थित बीआरसी परिसर में सो रहे चालकों की नींद खुल गयी. बीआरसी के कर्मचारी ने बीडीओ को सूचना.
तब तक बस जल कर राख हो चुकी थी.
बीडीओ मुजाहिद अंसारी ने बताया कि प्रधानमंत्री केकार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों को जमशेदपुर ले जाने के लिए बसें मंगायी गयी थी. कुछ शरारती तत्वों ने इस बस में आग लगा दी. इस घटना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने वालों का भी हाथ हो सकता है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version