मौसम की मेहरबानी पारा गिर कर 42.5 डिग्री
चाईबासा/जमशेदपुर : रविवार को जहां मौसम की बेरुखी की संभावना जतायी जा रही थी, वहीं इस दिन मौसम ने थोड़ी मेहरबानी का एहसास कराया. पिछले नौ दिनों की तुलना में इस दिन तापमान कम रहा. वहीं पिछले शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में कमी आयी. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 3.0 डिग्री अधिक 42.5 […]
चाईबासा/जमशेदपुर : रविवार को जहां मौसम की बेरुखी की संभावना जतायी जा रही थी, वहीं इस दिन मौसम ने थोड़ी मेहरबानी का एहसास कराया. पिछले नौ दिनों की तुलना में इस दिन तापमान कम रहा. वहीं पिछले शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में कमी आयी. अधिकतम तापमान सामान्य से करीब 3.0 डिग्री अधिक 42.5 दर्ज की गयी. वहीं न्यूनतम 21.1 रहा. मौसम विभाग के अनुसार अत्यधिक तपिश के कारण स्थानीय स्तर पर हवा का तत्कालिक निम्न दबाव बना है.
इस कारण हवा के रुख में परिवर्तन से तापमान में थोड़ी कमी आयी. अगले दो-तीन दिन तक यह स्थिति बनी रह सकती है, लेकिन तापमान में बहुत अधिक कमी आने का संभावना नहीं है. हवा के रुख में परिवर्तन के साथ पूर्वा हवा का प्रभाव बढ़ता है, तो तपिश के साथ उमस भी बढ़ेगी. इससे बेचैनी बढ़ेगी. विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 44.0 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
पिछले आठ दिनों का अधिकतम तापमान
तिथि तापमान (डिसे)
16 अप्रैल 43.5
17 अप्रैल 44.5
18 अप्रैल 44.5
19 अप्रैल 42.0
20 अप्रैल 44.5
21 अप्रैल 45.1
22 अप्रैल 44.7
23 अप्रैल 44.7