सड़क दुर्घटना में दंपती घायल

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत चीरू के पास रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक दंपती घायल हो गया. विष्णु कुजूर (32) एवं उसकी पत्नी मंजू कुमारी (28) सरायकेला से चाईबासा की ओर आ रहे थे. चीरू के पास गांड़ी का संतुलन बिगड़ने से दोनों पति-पत्नी गिर पड़े. घायलावस्था में ही दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 6:44 AM

चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत चीरू के पास रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक दंपती घायल हो गया. विष्णु कुजूर (32) एवं उसकी पत्नी मंजू कुमारी (28) सरायकेला से चाईबासा की ओर आ रहे थे. चीरू के पास गांड़ी का संतुलन बिगड़ने से दोनों पति-पत्नी गिर पड़े. घायलावस्था में ही दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गयी.

Next Article

Exit mobile version