तेज रफ्तार जीप पलटी, 4 घायल
गुवा . राइका पुल के पास घटी घटना दुर्घटना के बाद चालक हुआ फरार एक की हालत गंभीर, किरीबुरू रेफर गुवा : गुवा बाजार से यात्रियों को लेकर लौट रही कमांडर जीप (जेएच-05/2325) रविवार को राइका पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर […]
गुवा . राइका पुल के पास घटी घटना
दुर्घटना के बाद चालक हुआ फरार
एक की हालत गंभीर, किरीबुरू रेफर
गुवा : गुवा बाजार से यात्रियों को लेकर लौट रही कमांडर जीप (जेएच-05/2325) रविवार को राइका पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये, जिसमें एक की हालत गंभीर है. घायलों में हिरी सिरका (40), सरगिया सिरका (50), बुधनी देवी (12) तथा मोती देवी (45) शामिल हैं. गंभीर रूप घायल को किरीबुरू रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के समय जीप काफी तेज रफ्तार में थी. पुल के पास चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया था. मुखिया रमानाथ सामद समेत स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए गुवा अस्पताल पहुंचाया गया.