चापाकलों की मरम्मत को लेकर हंगामा

चक्रधरपुर : पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा ने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मत कराने को लेकर सोमवार को पीएचइडी के एसडीओ अनुप हांसदा के आवासीय कायार्लय में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान रामलाल मुंडा ने कहा कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पर दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:00 AM

चक्रधरपुर : पूर्व जिप सदस्य रामलाल मुंडा ने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की शीघ्र मरम्मत कराने को लेकर सोमवार को पीएचइडी के एसडीओ अनुप हांसदा के आवासीय कायार्लय में जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान रामलाल मुंडा ने कहा कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पर दिन पेयजल संकट गहराता जा रहा है. बार-बार ग्रामीण क्षेत्रों के खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए कहा जा रहा है, बावजूद सिर्फ टालमटोल हो रहा है. विभाग के पास न तो पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है और न ही पर्याप्त मिस्त्री. इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. इस अवसर कर जेइ संजय कुमार, संजय षाड़ंगी, अनिल मुंडा, मानिक मुंडा, मारकुस गागरई, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version