पुआल लदा पिकअप वैन जल कर खाक
चाईबासा : नेवटिया गेस्ट हाउस के समीप स्थित मैदान में सोमवार को एक पुआल से लदे पिकअप वैन में आग लग गयी. जिससे पिकअप वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पिकअप वैन संख्या ओआर 09डी/ 8410 राजनगर के बरही गांव निवासी चिंतामणि साहू की है. जिसे वे खुद चला रहे थे. वे राजनगर से […]
चाईबासा : नेवटिया गेस्ट हाउस के समीप स्थित मैदान में सोमवार को एक पुआल से लदे पिकअप वैन में आग लग गयी. जिससे पिकअप वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पिकअप वैन संख्या ओआर 09डी/ 8410 राजनगर के बरही गांव निवासी चिंतामणि साहू की है. जिसे वे खुद चला रहे थे. वे राजनगर से चाईबासा टुंगरी में गणेश यादव के घर पुआल पहुंचाने आया था. इसी दौरान टुंगरी पहुंचने पर राहगीरों ने उसे बताया कि उसके गाड़ी में आग लग गयी है. यह जानने के बाद चिंतामणि गाड़ी को चलाते हुए खुले मैदान में ले गये. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद मुफ्फसिल थाने को घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर थाने वाले दमकल वालों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझायी. आग लगने के कारण नहीं पता चल पाया.