13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार शेयर होल्डरों को नहीं मिला है पासबुक

अर्बन बैंक. कार्यकाल पूरा होने पर भी डेलिगेट्स का नहीं हुआ चुनाव दक्षिण पूर्व रेलवे, एसइसी रेलवे व इस्ट कॉस्ट में अर्बन बैंक के करीब डेढ़ लाख शेयर होल्डर हैं. चक्रधरपुर : सीकेपी रेलवे मंडल मुख्यालय में संचालित अर्बन बैंक के शेयर होल्डरों को छह माह बाद भी पासबुक नहीं मिला है. इससे शेयर होल्डरों […]

अर्बन बैंक. कार्यकाल पूरा होने पर भी डेलिगेट्स का नहीं हुआ चुनाव

दक्षिण पूर्व रेलवे, एसइसी रेलवे व इस्ट कॉस्ट में अर्बन बैंक के करीब डेढ़ लाख शेयर होल्डर हैं.
चक्रधरपुर : सीकेपी रेलवे मंडल मुख्यालय में संचालित अर्बन बैंक के शेयर होल्डरों को छह माह बाद भी पासबुक नहीं मिला है. इससे शेयर होल्डरों को अपने बैंक खाते से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है. बताया जाता है कि शेयर होल्डरों काे पासबुक वितरित करने की जिम्मेवारी अर्बन बैंक चक्रधरपुर द्वारा अपने डेलिगेट को सौंपी गयी थी, लेकिन पासबुक सिर्फ गिने-चुने शेयर होल्डरों को ही दिया गया, जबकि 15 हजार शेयर होल्डरों का पासबुक आज भी डेलिगेट के पास ही जमा है. अब इन पासबुक को लेने के लिए शेयर होल्डर बैंक का चक्कर काट रहे हैं.
शेयर हॉल्डरों का कहना है कि सीएमटीडी (राशि कटौती) बिल क्लर्क के माध्यम से अर्बन बैंक को राशि जाती है. पासबुक भी बिल क्लर्क या कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से ही वितरित किया जाना चाहिए. इस संदर्भ में अर्बन बैंक के शाखा प्रबंधक बीवीआइआर मूर्ति ने कहा कि छह माह पूर्व शेयर होल्डरों का पासबुक आया था, जिसे डेलिगेट के जरिये बांटने का आदेश मिला था. जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पासबुक का वितरण क्लर्क के जरिये कराया जायेगा.
डेलिगेट्स के चुनाव के लिए मल्टी स्टेट कॉरपोरेटिव सोसायटी के निदेशक नयी दिल्ली को भेजा गया है पत्र
अनियंत्रित हो गयी है बैंक की कार्यशैली : शशि मिश्रा
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के शशि मिश्रा ने कहा कि अर्बन बैंक डेलिगेट का चुनाव टल गया है. सभी डेलिगेट्स अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. बावजूद चुनाव नहीं कराया गया है. इससे अर्बन बैंक संचालन और कार्यशैली अनियंत्रित हो गयी है. इस संदर्भ में एक पत्र मल्टी स्टेट कॉरपोरेटिव सोसायटी के निदेशक नयी दिल्ली को भेजा गया है. बैंक में प्रशासनिक सरकारी अधिकारी की नियुक्त की जाये, ताकि इनके देखरेख में डेलिगेट्स का चुनाव हो और बैंक का संचालन बेहतर हो सके. मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे, एसइसी रेलवे व इस्ट कॉस्ट में अर्बन बैंक के करीब डेढ़ लाख शेयर होल्डर हैं. इनमें सबसे अधिक अर्बन बैंक के शेयर होल्डर चक्रधरपुर रेल मंडल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें