सीकेपी मंडल रेलकर्मियों को मिलेगी शिक्षा अनुदान राशि

चक्रधरपुर/जमशेदपुर : स्टाफ बेनिफिट फंड से वर्ष 2015-16 उच्च शिक्षा अनुदान के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 3.58 करोड़ रुपये बांटे हैं. ऐसे में चक्रधरपुर रेल मंडल को करीब 77 लाख मिला है. 97 रेल कर्मचारी को बुधवार से चक्रधपुर रेल मंडल मुख्यालय में अनुदान दिया जायेगा. इसमें एक रेल कर्मचारी को 18 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 7:07 AM

चक्रधरपुर/जमशेदपुर : स्टाफ बेनिफिट फंड से वर्ष 2015-16 उच्च शिक्षा अनुदान के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 3.58 करोड़ रुपये बांटे हैं. ऐसे में चक्रधरपुर रेल मंडल को करीब 77 लाख मिला है. 97 रेल कर्मचारी को बुधवार से चक्रधपुर रेल मंडल मुख्यालय में अनुदान दिया जायेगा.

इसमें एक रेल कर्मचारी को 18 हजार रुपया का भुगतान किया जायेगा. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि दपू रेलवे से घोषणा होने के बाद सभी रेल कर्मी का शिक्षा अनुदान की राशि को उनके बैंक खाता में जाना था. इसका भुगतान मार्च के वेतन में जोड़ कर करना था, लेकिन मार्च में चक्रधरपुर मंडल के सभी रेल कर्मियो का वेतन की प्रक्रिया को ऑन लाइन करने के दौरान कुल 97 रेल कर्मियों के वेतन खाते में पैसा नहीं दिया गया.
इससे उन लोगों को शिक्षा अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई. उसके बाद रेलवे मेंस कांग्रेस ने यह मुद्दा को मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के समक्ष जोरदार तरीके से उढ़ाया था. इसके बाद 27 अप्रैल से सभी 97 रेलकर्मी को नकद 18000 रुपये प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version